लखनऊ। यूपी में शासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को नौकरी पाने के लिए स्नातक में 50 फीसदी अंक लाने होंगे। साथ ही टीईटी पास करना भी। अभी तक यूपी में शिक्षक बनने के लिए स्नातक में 50 फीसदी अंक लाने की अनिवार्यता नहीं थी। मंगलवार को लखनऊ के लोकभवन में हुई योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान 34 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। 
बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार टीईटी, बीएड के अलावा स्नातक में न्यूनतम 50 फीसद अंक लाने अनिवार्य होंगे। कैबिनेट ने अस्थाई नियुक्तियों को समाप्त करने का भी निर्णय लिया है। इसके साथ ही नियुक्तियों में प्रबंध तंत्र का दखल भी समाप्त किया गया।
5 नगर पंचायत एवं 2 नगर निगमों का होगा विस्तार 
5 नगर पंचायत एवं 2 नगर निगमों के विस्तार को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। सिद्धार्थनगर की नगर पंचायत शोहरतगढ़, सीतापुर की नगर पंचायत तम्बौर अहमदाबाद, रायबरेली के नगर पंचायत महाराजगंज, जालौन की नगर पालिका परिषद, कोंच, संतकबीरनगर की नगर पालिका परिषद, खलीलाबाद, नगर निगम लखनऊ एवं नगर निगम वाराणसी के सीमा विस्तार को मंजूरी दी गई है।