छपाक - राजी और तलवार जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने वाली मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी 19 साल की खूबसूरत और हंसमुख मालती (दीपिका पादुकोण) की है जो सिंगर बनने के सपने देख रही है. मगर बशीर खान (विशाल) द्वारा किए गए एसिड अटैक के बाद मालती की जिंदगी पहले जैसे कभी नहीं रह पाती है. एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ पर बेस इस फिल्म को मॉर्निंज में करीब 20 प्रतिशत की ऑक्युपेंसी मिली है. यह फिल्म पहले दिन करीब 7 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है.
दरबार - ए आर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक साथ तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज की गई है. एक गुस्सैल पुलिस ऑफिसर आदित्य अरुणासलम (रजनीकांत) जब मुंबई में मुख्य ड्रग सप्लायर अजय मल्होत्रा (प्रतीक बब्बर) की खोज कर रहा होता है तब अचानक शहर के गैंगस्टर हरी चोपड़ा (सुनील शेट्टी) की एंट्री होती है. हरी आदित्य को चैलेंज करते हैं कि वह अजय को जल्द पकड़े अगर वह ऐसा नहीं करते तो वे मुंबई के पुलिसवालों की एक-एक करके जान ले लेंगे. आज इस फिल्म को मॉर्निंग शोज में करीब 35 प्रतिशत की ऑक्युपेंसी मिली है. रजनीकांत स्टारर यह फिल्म आज करीब 25 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है.
तानाजी - ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जांबाजी, रोमांस, थ्रिल, विश्वासघात जैसे सारे एलिमेंट्स को बखूबी दिखाया गया है. 3 डी इफेक्ट्स के साथ बनाई गई इस फिल्म की कहानी 17वीं शताब्दी में हुए सिंहगढ़ युद्ध पर बेस है जिसमे छत्रपति शिवाजी महाराज(शरद केलकर) के दोस्त जांबाज योद्धा सूबेदार तानाजी मालसुरे (अजय देवगन) ने अहम भूमिका निभाई थी. वही मराठा साम्राज्य के खात्मे के लिए औरंगजेब (ल्यूक केनी) अपने विश्वासपात्र और बर्बर प्यादे उदयभान राठौड़ (सैफ अली खान) को भारी-भरकम सेना के साथ भेजते है. भूषण कुमार के निर्माण में बनी इस फिल्म को मॉर्निंग शोज में करीब 45 प्रतिशत की ऑक्युपेंसी मिली है. यह फिल्म पहले दिन करीब 32 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. ऑक्युपेंसी की रेस में अजय देवगन की फिल्म तानाजी सबसे आगे है.