भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस हार के बाद दूसरे वनडे मैच के लिए भारतीय प्लेयिंग XI में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है।


स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव में बातचीत के दौरान हरभजन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को अगले मैच की प्लेयिंग XI को लेकर भी अपनी राय दी। गंभीर ने भारत की हार पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि कुलदीप यादव के साथ युजवेंद्र चहल का खेलना जरुरी है, और इसी से मध्य ओवेरों में विकेट लिए जा सकते हैं।

उन्हें दूसरे वनडे में युजवेंद्र चहल की वापसी को लेकर ये बयान दिया।
दूसरे वनडे में ये 4 धुरंधर रह सकते हैं बाहर
भारत की हार के बाद केएल राहुल, रविन्द्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को प्लेयिंग XI से बाहर किया जा सकता है, वहीं मनीष पांडे के भी खेलने की संभावना कम है।
भारत की संभावित एकादश
टीम- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह I