भारतीय टीम और श्रीलंका की टीम इस समय तीन मैचों की T20 सीरीज खेलने में व्यस्त है| इस सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला 10 जनवरी को खेला जाएगा जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आएगी जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी| 

वनडे सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम की घोषणा हो चुकी है ऐसे में आज हम आपको भारत की और ऑस्ट्रेलिया की टीम और कार्यक्रम बताने जा रहे हैं तो आइए देखते हैं|

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 14 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला राजकोट क्रिकेट ग्राउंड में 17 जनवरी को खेला जाएगा तो वहीं 19 जनवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला बेंगलुरु क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा| 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच की सभी मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर के 2:00 बजे से खेला जाएगा| इस मुकाबला का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, हॉटस्टार, दूरदर्शन और जिओ टीवी पर देखा जा सकेगा|

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की वापसी हुई है| इनके अलावा भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हुई है|जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम में डी आर्सी शोर्ट की वापसी की गई है|